आगरा – अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर एजेंटों द्वारा लिंग परीक्षण के कार्य का भंडाफोड़ किया

0
346
रिपोर्ट – नसीम अहमद / आगरा – आगरा के थाना ताजगंज फतेहाबाद रोड चन्द्रा अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर एजेंटों द्वारा महिला को लाकर लिंग परीक्षण करवाते हुए रंगे हाथ पकड़ा l जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार को लिंग परीक्षण की सूचना प्राप्त हुई थी l  जिलाधिकारी के आदेश पर एसीएमओ और लिंग परीक्षण के नोडल अधिकारी वीरेंद्र भारती ने स्टिंग कराया था…टीम को मौके से एजेंट के पास पजली से निशान लगे दस हजार रुपये मिल गए…डाॅक्टर संजना माहेश्वरी का कहना था कि महिला पढ़ी लिखी नही है उसे अल्ट्रासाउंड और लिंग परीक्षण में अंतर नही पता है…महिला और एजेंट को अस्पताल के बाहर पकड़ा गया है…छापे के बाद अस्पताल की डाॅक्टर संजना माहेश्वरी ने टीम पर दबाव में कार्यवाही करने का आरोप लगाया है…एसीएमओ वीरेंद्र भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यवाही की गई है l एक एजेंट भाग गया है और एक को पकड़ लिया गया है…एजेंट के पास से पहले से चिन्हित पैसे बरामद हो गए हैं…मशीन सीलिंग की कार्यवाई की जा रही है और सभी के बयान लेकर जिलाधिकारी के सामने पेश किए जाएंगे
वीरेंद्र भारती एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग आगरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी आगरा में लिंग परीक्षण चल रहा है एजेंट महिला को लेकर फतेहाबाद रोड स्थित चंद्रा हॉस्पिटल लेकर आया यहां पर जो स्टिंग ऑपरेशन में नोट दिए गए थे वह बरामद किए गए हैं यहां से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो मशीन है उन को सील किया जा रहा है जो विधिक कार्रवाई है अस्पताल के खिलाफ की जा रही है।
डॉ.संजना माहेश्वरी संचालिका चन्द्रा अस्पताल ने बताया , आगरा यह जो मामला है उसमें मुझे फंसाया जा रहा है जिस महिला का लिंग परीक्षण की कह रहे हैं वह आई ही नहीं है प्रशासन की टीम दबाव में कार्रवाई कर रही है जिसका मैं शिकार बन रही हूं अल्ट्रासाउंड मशीन लेना डॉक्टरों के लिए बहुत घातक हो गया है डॉक्टरों के साथ गलत किया जा रहा है l