करनाल – एम्बुलेंस की आड में अवैध शराब का कारोबार

0
476
करनाल – करनाल पुलिस ने आज एक  एम्बुलेंस को क़ाबू किया है जिसमें से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं l  एम्बुलेंस में शराब पकड़े जाना मानवता पर धब्बा है यानि वाहनों पर कुछ भी ऐसा लिखवा कर जिस से पुलिस से बचा जा सके, अवैध काम हो रहा था l  पहले भीअक्सर कई जगह ऐसे मामले सामने आते हैं कि लाल बत्ती , नीली बत्ती , वी.आई. पी. होने का कोई स्टीकर , प्रैस या पुलिस लिखा है लेकिन काम अवैध करते पकड़े जाते हैं l पुलिस को दुपहिया वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों की भी चैकिंग करनी चाहिए l वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि ये न जाने कब से चल रहा होगा l
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान में थाना कुंजपुरा पुलिस द्वारा बुधवार को गांव घीड के पास थाना कुंजपुरा पुलिस द्वारा नाकाबन्दी कर रखी थी। नाकाबन्दी के दौरान एक  एम्बुलेंस को चैक किया गया तो एम्बुलेंस से 84 बोतल शराब देसी बरामद की गई। इस सम्बन्ध में थाना कुन्जपुरा मे आरोपी वकील पुत्र नुर मोहम्मद वासी कुण्डा कला, मनोज पुत्र मान सिंह वासी घीड के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है l