करनाल में होगी 10वी राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप

0
230

करनाल – हरियाणा स्टेट व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन व् व्हीलचेयर फेंसिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से 10वी राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28अक्टूबर 2017 तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में किया जायेगा । गौरतलब है कि फेंसिंग एक कठिन व् धैर्य का खेल है जिसे शारीरिक रूप से सक्षम युवा भी खेलने से डरते है परन्तु इस खेल को भारत के कुछ दिव्यांग युवाओ ने मिलकर इस खेल में शोहरत हासिल कर अपने प्रदेश व् देश दोनों का सिर ऊँचा किया है । करनाल में वर्ष 2016 में भी 8वी राष्ट्रीय व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमे हरियाणा की टीम ने रजत पदक हासिल किया था ।

हरियाणा स्टेट व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव श्री सत्यवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 100 से अधिक प्रतिभाशाली दिव्यांग फेंसिंग खिलाडी हिस्सा लेंगे । श्री सत्यवीर ने आगे बताया कि हमारे देश व् प्रदेश के सरकार दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए कई सराहनीय कार्य कर रही है । देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के दिव्यांग युवाओ को अवसर देने के आव्हान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा स्टेट व्हीलचेयर फेंसिंग एसोसिएशन व् फेटे स्पोर्ट्स की ओर से पिछले एक साल में इंग्लैंड व्हीलचेयर फेंसिंग टीम के फेंसिंग कोच श्री बलदीप सहोता के साथ मिल कर करनाल में दो कैंप का आयोजन किया गया था । इन कैंप में उन्होंने अपने अनुभव भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किये व् उन्हें आगे इस खेल में भविष्य बनाने की प्रेरणा दी थी ।