करनाल – मेयर बनके रहेंगे

0
448

करनाल – हरियाणा प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है l   करनाल में  सीएम मनोहर लाल ने हिसार, रोहतक, पानीपत, यमुनानगर व करनाल नगर निगमों के चुनाव जल्द ही कराए जाने के बारे में संकेत दिये हैं। हालांकि अभी चुनाव को लेकर तिथि घोषित नहीं हुई है, किन्तु माना यह जा रहा है कि अगले साल के शुरुआत में चुनाव हो सकते हैं । लेकिन शहर का मिजाज पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है  l शहर की तमाम सड़कें, गली, मोहल्ले, हाइवे, चौक चौराहें होर्डिंग ,पोस्टरों से अटे पड़े हैं l  किसी ने त्यौहारों की बधाई देते हुए खुद को इलाके का उम्मीदवार बताया है तो कोई अपने साथ पत्नी की दावेदारी भी दिखा रहा है l  यानि अंदर ही अंदर हर कोई  तैयारी कर रहा है l

अकेले बीजेपी में ही चुनाव चिन्ह पर मेयर का चुनाव लड़ने वालों की तो बाढ़ सी आ गई है l अनगिनत लोग अपनी दावेदारी पक्की मानकर चल रहे हैं l अब चुनाव चिन्ह पर तो कोई एक ही प्रत्याशी होगा l मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अपने को सबसे करीबी कहने वाले ,टिकट न मिलने की बात पर यह भी कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति में हम आज़ाद लड़ेंगे l कुछ होर्डिंग में तो खुद को सांसद का उम्मीदवार भी बता रहे हैं l कुछ अपने साथ अपनी पत्नी की भी सीट पर दावेदारी जता रहे हैं कि मेयर पद की उम्मीदवार l लेकिन चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके लोगों ने सोच लिया है कि मैं तो हूँ ही अगर सीट महिला के लिए आरक्षित होती है तो मेरी पत्नी तैयार है चुनाव लड़ने के लिए l इन लोगों ने न सिर्फ शहर बल्कि गांवों में भी धूम मचा रखी है l शहर में चल रही ई रिक्शा पर भी होर्डिंग लगाकर अपनी दावेदारी जताई जा रही है l

अब नगर निगम से इन शहर में लगे होर्डिंग के बारे में नगर निगम में बात की गई कि क्या इन्होने विभाग से इसकी स्वीकृति ली हुई है या फ़ीस भरी हुई है तो निगम के अधिकारी कुलभूषण ने बताया कि होर्डिंग और पोस्टर के लिए निगम की तरफ से जगह निश्चित की गई है, लेकिन इसके बाद भी बगैर इजाजत गलत जगह पर होर्डिंग लगाने वालों के चालान और एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है l आज एफआई आर आप पार्टी के नेता बाल किशन कौशिक के खिलाफ की जा रही है और भी एफ आई आर के लिए नाम पुलिस अधीक्षक को भेज रहे हैं जिसमें तनिष्क का नाम भी है ,चालान भी  किये गए हैं , जिसमें 10,000 रूपये तक का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल हो सकती है l  इस विषय पर आप पार्टी  के हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा  कि सीएम् आम आदमी पार्टी से डरा  हुआ है कांग्रेस ,इनेलो , बीजेपी के होर्डिंग लगे हुए हैं l उन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं l यानि CBI -कांग्रेस, बीजेपी , इनेलो मौसेरे भाई हैं , केवल आप पार्टी को टारगेट किया जा रहा है l

राज्य चुनाव आयुक्त डॉ० दिलीप सिंह ने बताया कि सरकार की चार अक्टूबर 2018 की अधिसूचना के अनुसार नगर निगमों में मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा।  मेयर पद के चुनाव के लिए कुल खर्च सीमा 20 लाख रुपया तय किया है और पार्षद के लिए 5 लाख रुपया तय किया है l लेकिन इतना तो चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही खर्च किया जा रहा है l चुनाव की तिथि का ऐलान होने पर तो न जाने क्या होगा l