कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसवालों समेत 7 की मौत

0
136

श्रीनगर –  पहले पाकिस्तानी सीजफायर में शहीद हुए दो जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की। वहीं, थोड़े ही देर बाद कुलगाम में जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन पर आतंकियों ने हमला किया। इसमें पांच पुलिसवाले शहीद हो गए। दो बैंक कर्मियों की भी मौत हो गई। हमले में घायल एक गार्ड की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपये और पुलिसवालों के हथियार भी लूट लिए। वारदात के बाद पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं, डीआईजी एस. पी. पाणि ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों और बैंक अधिकारियों को वैन से बाहर खींचकर उनकी हत्या कर दी। हमले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के 2 अधिकारी भी मारे गए हैं.

हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब घाटी में माहौल पहले से ही अशांत चल रहा है। हाल के वक्त में यहां सुरक्षाबलों पर पथराव की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, एक दिन पहले ही रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए जबकि एक सिविलियन की मौत हो गई थी। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए। पिछले महीने 2 अप्रैल को पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे।