कुल्लू (हि०प्र०) – किडस किंगडम हाई स्कूल सैंज में मनाया बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

0
263
कैप्शन -बार्षिक समारोह में कार्यक्रम पेश करती हुए छात्राएं

रिपोर्ट-निखिल/सैंज – किडस किंगडम हाई स्कूल सैंज में रविवार को बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हिमबुनकर के पूर्व चेयरमेन टैहल सिंह राणा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे तथा विद्यालय की प्राधानाचार्य ऐश्वया सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। विद्यालय स्टाफ व
स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया । प्राधानाचार्य ने समारोह में पधारे अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत व धन्याबाद व्यक्त किया गया। प्राधानाचार्य ने विद्यालय की वर्ष 18-19 की बार्षिक रिपोर्ट पेश की। बीते वर्ष में विद्यार्थियों द्वारा अर्जिंत की गई उपलब्धियों तथा उसमें अध्यापकों के सहयोग की जानकारी दी गई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की संचालित की गई गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया। प्राधानाचार्य ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2006 में मात्र चार विद्यार्थियों के साथ स्थापित विद्यालय में आज 300 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है जिसके लिए 22 अध्यापक व अन्य स्टॉफ सेवारत हैं बीते सत्र में विद्यालय का 80 फीसदी परिणाम रहा है । खेलकूद प्रतियोगिताओं में चार छात्र छात्राओं ने जिला की टीम में भाग लिया तथा उनमें से धनबंती देवी राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। जिला स्तरीय सैंज मेले में हिमाचल संसकृति पर आधारित झांकी भी प्रथम स्थान पर रही । इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का जिक्र भी किया गया। बर्श भर में स्कूल प्रबंधन द्वारा विभिन गतिविधियों में भाग लिया जिसके तहत स्वच्छ भारत अभियान, भाग उखाड़ो अभियान जैसे अनेक सामाजिक कार्यो में भागादीरी निभाईं। खेल दिवस, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सहित अन्य महत्वपूर्ण दिवसो पर गतिविधियां की गई । समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत संगीत पेश कर हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से दर्शकों का मनोरजंन किया तथा पंजाबी भंगड़ा,गुजराती डांस,डाडिया तथा लोक नृत्य पेश कर देश- विदेश की संस्कृति की झलक पेश की। मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्रों को विद्यालय की उपलब्धियों में दिए गए योगदान पर उनके प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अबसर पर उन्होने अध्यापकों व अभिभावकों से बच्चों को हर तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने आग्रह किया ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके । मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए 10हजार रूपये देने की घोषणा की ।