कुल्लू (हि०प्र०) – प्रैस क्लब के सिपाहियों ने जियो के शेर किए ढेर

0
274
कैप्शन-मैंच जीतने के पश्चात खुशी जाहिर करते हुए प्रैस कल्ब की टीम

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- देवभूमि के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रैस क्लब आफ कुल्लू व जियो टीम के बीच ओपनिंग मैच में भिड़ंत हुई। इस टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट समाज सेवी सुमित पंडित रहे और नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक डॉ लाल सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रैस क्लब आफ कुल्लू ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। इस दौरान जियो ने 86 रनों का
लक्ष्य प्रैस क्लब के सामने रखा। प्रैस क्लब कुल्लू ने मात्र 9 ओवरों में ही अपने लक्ष्य को भेदते हुए मैच को अपने कब्जे में किया। इस मैच में जियो की टीम में सुदर्शन ने सबसे अधिक 20 रन बनाए और जितेंद्र वंसल 19 रन बनाकर आउट हुए। गोपी ने 9 अजय ने 16 व सुभाष ने 4 रन बनाए। प्रेस क्लब ने इस दौरान जियो की आठ विकटें झटकी। जबकि प्रैस क्लब की ओर से असीम राणा ने सबसे अधिक 29 रन व प्रेम ठाकुर 11 रन लेकर नाबाद रहे। मुनीष ठाकुर 12 रन लेकर नाबाद रहे और सुरेश शर्मा मात्र एक रन लेकर रन आउट हुए। अजय गगन जैन ने शानदार कैच लिए और प्रैस क्लब को जीत की ओर अग्रसर करवाया। वहीं दलीप मनकोटिया और राजीव नैय्यर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो.दो विकटें झटकी। इस अबसर पर प्रधान प्रैस क्लब कुल्लू धनेश गौतम ने बताया कि उन्होंने यह मैच नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को समर्पित किया है और उनकी टीम को एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री व नेहरू युवा केंद्र के कमांडेंट डॉ लाल सिंह का सहयोग रहा।