करनाल – ऐसा क्या कहा सीएम ने चुनावी दंगल में

0
960

करनाल – आख़िरकार निगम चुनाव में अपने ही गढ़ में बीजेपी की पतली हालत देखते हुए सीएम को बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के अचानक पहुंचना पड़ा, वो भी अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने l सीएम् मनोहर लाल शायद नहीं जानते कि इससे ज्यादा जरूरी तो आम जनता है, जो आपके पदाधिकारियों की कार्यशैली से नाखुश है l कौन कार्यकर्ता और कौन पदाधिकारी कहाँ और कितनी मेहनत पार्टी या समाज के लिए कर रहे हैं ,इस बात से कोई अनजान नहीं है l एक तरफ ये रोना, तो दूसरी तरफ विपक्षियों का एक मंच पर इकट्ठा होना बीजेपी के लिए बहुत बड़ा सिर दर्द बन गया है। अब बीजेपी के ही कुछ लोग तो ये कहते नज़र आ रहे हैं कि इससे तो अच्छा होता पार्टी सिंबल पर चुनाव ही न लड़ती l

कोई छोटा नेता है या बड़ा जीत के लिए बस वोट बैंक को झांकते फिर रहे हैं l रही बात भाजपा के वार्ड प्रत्याशियों की वो अपनी-अपनी सीट की फ़िक्र में है। सीएम ने रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस फिर श्रीकृष्णा मंदिर सेक्टर-14 में पदाधिकारियों के साथ चुनाव के हालात पर चर्चा की l लेकिन श्रीकृष्णा मंदिर में हुई मीटिंग में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति पार्टी के अंदर हुए भीतरघात की उपस्थिति बता रही थी। प्रेम प्लाजा में समाज सेवियों व्यापारियों को बुलाया गया इसके लिए भी एक लिस्ट तैयार की गई l कृष्णा मंदिर में सीएम ने आये लोगों से हर वार्डों से आने वालों के बारे में पूछा कि कौन आया है लेकिन कई वार्डो से कोई नहीं आया l बताया जा रहा है कि लिस्ट बनाने वालों ने अपनी साख बचाने का काम किया था l कोई टिकट का रोना रो रहा है तो कोई अनदेखी का l माना जा रहा है कि बीजेपी में भीतरघात की खबरें सही निकली तो बड़ा नुकसान साबित होगा ।

सीएम ने प्रेम प्लाजा में प्रेम वार्ता के लिए शहर के समाजसेवियों, व्यापारियों को बुलाया और रात्रि भोज करते हुए चुनाव पर अलग अलग राय मांगी, साथ ही उनसे प्रत्याशियों का समर्थन करने की अपील की। बातचीत में सीएम को आश्वस्त किया गया कि वह भाजपा के साथ हैं और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। सीएम ने कहा कि वह इस साल करनाल में जनता के बीच में 50 बार आएंगे l प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सरकार की साख बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने की बात कह रहे हैं l सीएम ने अपने गढ़ में मंत्रियों, विधायकों , पार्टी के पदाधिकारियों को प्रत्याशियों के प्रचार का जिम्मा दिया है l भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए 13 दिसंबर को सीएम का रोड शो का कार्यक्रम भी है जिसमें पूरी ताकत झोंकी जाएगी l