Kullu -कुल्लू (हि०प्र०) – कुल्लू के क्रिश्चयन नर्सिंग कालेज में 31 दिसंबर तक प्रवेश, सरकार ने छात्राओं के प्रवेश को दी छूट

0
198

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – बीएससी नर्सिंग करने वाली छात्राओं के पास बीएससी नर्सिंग करने का सुनहरा अवसर है। हिमाचल प्रदेश के अग्रणी शिक्षण
संस्थानों में शुमार क्रिश्चयन नर्सिंग कालेज को सरकार ने इसी सत्र से बीएससी नर्सिंग का बैच बिठाने की परमिशन दी है। ताकि प्रदेश की होनहार
छात्राओं को इसी सत्र से नर्सिंग में दाखिला मिल सके। सरकार ने छात्राओं के भविष्य को देखते हुए 31 दिसंबर को बीएससी नर्सिंग के लिए संस्थान में
ही काउंसलिंग निर्धारित की है। जो छात्राएं प्रवेश लेने से वंछित रह गई थी उनके लिए यह सुनहरा अवसर रहेगा। क्रिश्चयन नर्सिंग कालेज के कैंपस में
31 दिसंबर को सुबह दस बजे से लेकर पांच बजे तक काउंसलिंग रखी गई है। गौरतलब रहे कि बीएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम योग्यता जमा दो मेडीकल रहेगी तथा जनरल कैटागिरी के लिए 45 प्रतिशत व एससी एसटी कैटागिरी के लिए पांच प्रतिशत छूट रहेगी। सभी सीटों का चयन हिमाचल प्रदेश रोस्टर प्रणाली के तहत होगा। इस के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रहेगी। विवाहित महिलाएं भी इसमें प्रवेश लेने की पात्र रहेंगी। संस्थान के निदेशक सुखदेव मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने क्रिश्चयन नर्सिंग कालेज को इसी सत्र से 40 बीएससी नर्सिंग की सीटों को भरने की परमिशन दे दी है। जिसके तहत संस्थान द्वारा इस सीटों को भरने की कोशिश की जा रही है ताकि आने वाले समय में अधिकतर छात्राएं नर्सें बनकर प्रदेश की सेवा को कर सकें। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा बीएससी नर्सिंग के इस पहले बैच में छात्राओं को विशेष तरह की छूट भी मुहैया करवाई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले संस्थान की जीएनएम नर्सिंग की छात्राएं अपने कोर्स पूरे करने के बाद देश व प्रदेश के बड़े.बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाओं को दे रही है। अधिकतर छात्राओं का संस्थान की ओर से ही प्लेसमेंट करवाया जा रहा है। सुखदेव मसीह ने कहा कि कुल्लू का यह मात्र एक ऐसा संस्थान है जोकि छात्राओं को पढऩे के साथ.साथ नर्सिंग के अंतिम वर्ष में नौकरी के अप्वाइंटमेंट लैटर भी हाथ में दे रहा है। इतना ही नहीं संस्थान से निकली आज अधिकतर छात्राएं सरकारी अस्पतालों में भी अच्छे पैकज पर अपनी सेवाओं को दे रही है। जिससे कि नर्सिंग करवाने वाले छात्राओं के अभिभावक भी काफी खुश हैं। क्रिश्चयन नर्सिंग कालेज कुल्लू कमें छात्राएं प्रवेश लेने के लिए इस सुनहरे अवसर का फायदा उठा सकती हैं वहीं प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी 94180.08888 व 01902.224639 पर भी संपर्क कर सकते है।