कुल्लू – (हि०प्र०) – कुल्लू में धूमधाम से मनाया सहकारिता दिवस

0
208
कैप्शन - सहकारिता पत्रिका का विमोचन करते हुए मुख्यतिथि सुंदर ठाकुर

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- देश की आर्थिक को सुदृढ़ करने में सहकारिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह बात कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लु ज़िला में कुल्लु ज़िला सहकारी संघ समिति के तत्वावधान से आयोजित सहकारिता दिवस में सहकार बंधुओं को संबोधित करते हुई कही। इस मौके पर विधायक का संघ के कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू ज़िला में जो सहकारिता को बढ़ावा मिला है उसका श्रेय सत्य प्रकाश ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि देश मे सहकारिता आंदोलन को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सोसायटियों में चली 118 की समस्या को लेकर के विधानसभा में चर्चा करेंगे और सरकार से ऑडिट फीस कम करने की भी सिफारिश करेंगे। उन्होंने इस मौके पर सहकारी संघ की मांग पर सहमति जताते हुए उन्होंने सहकार गेस्ट हाउस बनाने के लिए ₹7 लाख रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने ने आश्वासन दिया है कि वह कुल्लू जिला सहकार संघ के साथ है और समय-समय पर उनका सहयोग भी करते रहेंगे । इस मौके पर इस मौके पर कुल्लू जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी सहकार जगत पर प्रकाश डाला और इस सम्मेलन में विधायक द्वारा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के लिए भी उन्होंने विधायक का हार्दिक अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया और उत्कृष्ट कार्य करने बाली सोसायटियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर चेतन शर्मा डायरेक्टर ,प्रेमलता ठाकुर जिला परिषद सदस्य एवं निदेशक कांगड़ा बैंक ,बलदेव ठाकुर ,चरणदास डोगरा, सुख दास नैयर,डोला सिंह ,बिना गुलेरिया, सेना पाल सहित अन्य गणमान्य सरकार बंधुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुल्लू ज़िला की सोसायटियों सहित पांच खण्डों के सहकारिता से जुड़े लोगों ने भाग लिया और सभी ने प्रीति भोज का भी आनंद लिया।