कुल्लू (हि०प्र०) – वायु सेना के हैलीकाप्टरों की चार उड़ानों में लाहौल से निकाले गए 23 लोग

0
171
????????????????????????????????????

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- भारी बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी के विभिन्न क्षेत्रों और बारालाचा दर्रे के आस-पास फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के हैलीकाप्टरों ने लाहौल घाटी के सतींगरी हैलीपैड और
बारालाचा के आस-पास कुल चार उड़ानें भरीं। इन उड़ानों के माध्यम से कुल 23 लोगों को कुल्लू के ढालपुर मैदान में स्थापित अस्थायी हैलीपैड तक पहुंचाया गया।
हैलीकाप्टर के माध्यम से कुल्लू पहुंचाए गए लोगों में उत्तरी यूरोप के देश नाॅर्वे के एनी क्रिस्टिव 53 वर्ष व पेर बोन्स, डेनमार्क के क्रिस्टिन्सन 70 वर्ष, टवेनसन 56, जाॅनसन 67 और राॅल्फ बेकर 53, भूटान के
सोनम निरंजा 39, नेपाल के कुनामा लामा 54 व नवांग दोरज 70, कोलकाता के जगदीश चक्रवर्ती 53 व पिनाकी जोवर्द्धन 52, देहरादून के जालम सिंह 22, पांगी की सरिता कुमारी 40, तुलदेई 21, जालम सिंह 37 और भादुल सिंह 43 पांगी, मनाली के सुंदर सिंह 28 व कमल कुमार 42, पश्चिम बंगाल की पाला बैनर्जी, सिद्धार्थ बैनर्जी और सप्तर्षि बैनर्जी 28, पटना के विनोद सिन्हा 68 वर्ष और एक अन्य 43 वर्षीय व्यक्ति ओम प्रकाश शामिल हैं।