Kullu,कुल्लू (हि०प्र०) – SBI बैंक भुंतर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 लाख रूपये का हुआ नुक्सान

0
162

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू-कुल्लू जिला के प्रवेशद्वार भुंतर में एसबीआई बैंक में बीती रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने भवन के बाहर धुंआ निकलता देखकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने 15 मिनट के भीतर घटना स्थल पर आकर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में बैंक में हैड मैनेजर और सहायत मैनेजर का कैबिन जलकर राख हो गया। जिसमें 6 एसी, 2 पिल्लर हीटर, 2 कंप्यूटर, लकड़ी का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसमें 8 लाख रूपये के नुक्सान का आंकलन किया गया।

अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन प्रेम सिंह भारद्वाज ने बताया कि बीती रात 3 बजे आग की घटना की सूचना मिलते ही एक फायर टैंडर के लेकर 5 कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिसके बाद आग को पूरा तरह से बुझाया और भवन की पूरी बायरिंग के साथ बैंक के अंदर बिजली के सामान और फर्नीचर, टाईल के साथ करीब 8 लाख रूपये के नुक्सान का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट का अंदेशा है जिससे आगजनी की घटना हुई है।