किशोर सिंह /अजमेर : जयपुर रोड स्थित केन्द्रीय कारागृह में मंगलवार को एक बडा हादसा उस समय घट गया, केन्द्रीय कारागृह की मैस में कैदियों के लिए खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगा पाईप अचानक निकल जाने से मैस में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से जेल में काम करने वाले दो कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गये।
जानकारी देते हुए कारागृह में खाना बनाने वाले रामलाल ने बताया कि मंगलवार शाम के समय जेल की रसोई घर में वह और उसका साथी राजेश खाना बना रहा था, इसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में लगा पाइप निकल गया।
पाइप निकलने के चलते पूरी रसोई में गैस ही गैस फेल गई और अचानक से आग पकड ली। इस आग की चपेट से वह खुद और उसका साथी राजेश सभल नहीं पाये, जिसके कारण इस हादसे में वह काफी झुलस गये।
केन्द्रीय कारागृह में हुए हादसे के बाद जेल प्रशासन में हडकंप मच गया और जैसे तैसे मैस (रसोई घर) में लगी गैस सिलेंडर में आग पर काबू पाया गया और उसके बाद झुलसे हुए दोनों जेल कर्मचारियों को जवाहर लाल नेहरु हॉस्पीटल मेें लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।