लाडली गुरुघर नाम से एक शिक्षा के मंदिर का शुभारंभ

0
183

अजमेर :शिक्षा का समान अधिकार सबको मिले, इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को अजमेर के शास्त्राी नगर में लाडली गुरुघर नाम से एक शिक्षा के मंदिर का शुभारंभ निशक्त आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस लाडली गुरु घर के बारे में जानकारी देते हुए पंडित कृष्णानंद ने बताया कि शिक्षा का अधिकार सबको मिल सके इसी उद्देश्य से लेकर आज इस लाडली गुरु घर का उद्घाटन किया गया है जिसमें अनुभवी शिक्षकों के द्वारा प्रदेश की 25 ऐसी निशक्त बालिकाएं जोकि नेत्राहीन हैं, उनको कुछ और गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाएगी, जिसमें अभी तक कोटा, जयपुर, पुष्कर, नागौर और बूंदी सहित अजमेर की ऐसी 25 बालिकाएं हैं जो कि निशक्त हैं और देख नहीं सकती है ऐसी बच्चियों को इस लाडली गुरु घर में रहकर अनुभवी शिक्षक शिक्षा प्रदान करते हैं, उनको समाज की मुख्यधारा से जोडने का एप कदम उठाया जाएगा।