खुद को पीएम ऑफिस का निदेशक बताने वाला कन्‍हैया कुमार गिरफ्तार

0
155

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शख्स को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी खुद को पीएम ऑफिस में डायरेक्टर बताता था। उसने अपने विजिटिंग कार्ड में एड्रेस के तौर पर पीएम रूम नंबर 52 भी लिख रखा था। आरोपी की पहचान कन्हैया कुमार उर्फ डॉक्टर केके कुमार के रूप में की गई है।

वह खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का निदेशक बताकर अफसरों  से अपने काम करवाता था और उन पर धौंस जामाता था l यहीं नहीं उसने अपने विजटिंग कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमरे का नंबर दिया था, लेकिन फ़ोन नंबर गलत था l पुलिस के मुताबिक यह पकड़ में तब आया जब उसने इसी साल 20 सितंबर को सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर से संपर्क किया और इंडियन डिफेंस अकॉउंट सर्विस के एक अधिकारी को मनचाहा पोर्टफोलियो देने को कहा, इस पर सीवीसी को शक हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि इस नाम का वहां कोई डायरेक्टर नहीं है l
इसके बाद इसकी जानकारी 20 सितंबर को दिल्ली पुलिस को दी गई l  पुलिस ने केस दर्ज कर सबसे पहले इंडियन डिफेंस अकॉउंट सर्विस के अधिकारी का पता लगाया जिसके लिए केके पैरवी कर रहा था और फिर उसे नोएडा के सेक्टर 100 से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया l  मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया l