गोरखपुर हादसा – ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी छापा, मालिक फरार

0
168

गोरखपुर – गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद प्रशासन सतर्क हुआ है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स पर छापा मारा है, लेकिन खबर है कि कंपनी का मालिक फरार हो गया है। उल्‍लेखनीय है कि गोरखपुर में पिछले पांच दिनों में 60 बच्चों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं l  जान गंवाने वाले बच्चों में 5 नवजात शिशु भी थे l हॉस्पिटल में होने वाली कुल मौतें 30 हैं I मौतों की वजह आधिकारिक तौर पर भले ही नहीं बताई जा रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी ही कारण है I

हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. 9 तारीख की आधी रात से लेकर 10 तारीख की आधी रात को 23 मौतें हुईं जिनमें से 14 मौतें नियो नेटल वॉर्ड यानी नवजात शिशुओं को रखने के वॉर्ड में हुई जिसमें प्रीमैच्योर बेबीज़ रखे जाते हैं. यह भी हैरतअंगेज है कि 10 अगस्त की रात को ऑक्सीजन की सप्लाई खतरनाक रूप से कम हो गई I

इधर बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में भर्ती 30 बच्चों की मौत के मामले पर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आज मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं I जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मेडिकल कॉलेज परिसर में तैनात कर दिया है I