चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस – आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

0
226

चंडीगढ़ – आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने व अपहरण का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला व उसके दोस्त आशीष को पुलिस आज फिर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पूर्व, कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था, जो आज खत्म हो गया था l

दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान विकास बराला और आशीष से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की, विकास बराला और उसके दाेस्‍त आशीष कुमार को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने घटना को रीक्रिएट भी किया। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण एसएसपी ईश सिंघल और डीएसपी सतीश कुमार भी थाने में ही रहे।

बता दें कि विकास और आशीष पर बीते शनिवार को वर्णिका का पीछा करने, रास्ता रोकने और किडनैपिंग की कोशिश का आरोप है। दोनों को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सेक्टर-43 के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि दोनों को गैरजमानती धाराएं जोड़ने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में अपहरण की कोशिश की धारा भी जोड़ी है।