घरौंडा -फसल के फ़ानों में लगाई आग फैलने से महिला की जिन्दा जलकर मौत

0
208
घरौंडा /करनाल – करनाल के घरौंडा के एक गांव में खेतों के फानो में लगाई आग ने एक महिला को जिंदा जला डाला , बुरी तरह जली महिला की मौत हो गई l  जिस समय फानों  में आग लगी हुई थी तभी तेज आंधी चलनी शुरू हो गई, जिस से खेत में बने एक कोठरे में आग लग गई और वहां पर रूकी महिला की जिंदा जलकर दर्द नाक मौत हो गई , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है और आग काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में फैल जाने से खेत में बने कूप- बिटोड़ो और तुड़ी में जा लगी l
गांव वालों ने बताया कि आग का भयानक रूप देखकर ही महिला ने आग से बचने के लिए पहले वहां पर बंधे हुए पशुओं को खोला और जब आग ने विशाल रूप धारण कर लिया तब महिला अपने आप को बचाने के लिए खेत में बने एक कमरे में जा घुसी लेकिन उस महिला को क्या मालूम था वहां पर ही उसकी मौत लिखी है, तभी कमरे की छत गिरने से और कमरे में आग लगने से महिला कमरे में ही जिन्दा जल गई और उसकी दर्दनाक मौत  हो गई l
हैरानगी की बात तो यह है कि यह घटना रविवार शाम की थी और रात 11 बजे तक परिजनों और ग्रामीणों की तरफ से बार बार सूचना देने के बावजूद भी ना फायर ब्रिगेड की गाडी, ना ही एम्बुलेंस और ना पुलिस मौके पर पहुंची l मृतका के  बेटे चन्द्र ने बताया कि अगर सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाडी , एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती तो शायद महिला बच सकती थी l
इधर गांववालों का कहना है कि गांव के ही लोग फसलों को उठाने के बाद फानों को आग लगाने से बाज़ नहीं आते एक दूसरे का  नाम लेने और शिकायत करने से डरते हैं , लेकिन प्रशासन को पता भी लग जाए तो कोई कार्यवाही नहीं होती, आज इसी कारण एक महिला बेमौत मारी गई l प्रशासन द्वारा सख्ती केवल कागजों में होती है l क्या ऐसे लोगों से कोई सख्ती से निपटने वाला है ? पिछले साल भी इसी तरह की घटना में माँ बेटे की मौत हो गई थी l