अजमेर – राष्ट्रपति कोविंद ने ख्वाजा साहब की दरगाह में दी हाजरी

0
214
किशोर सिंह / अजमेर  –  राष्ट्रपति की दरगाह जियारत के दौरान दरगाह के धर्मगुरु जैनुवल आबेदिन ने राष्ट्रपति कोविंद को श्रीमद भगवत गीता की पुस्तक व ख्वाजा गरीब नवाज पर लिखी गयी पुस्तक भेट की l  दरगाह दीवान ने कहा की मैंने धर्म के अनुसार यह पुस्तक भेट की है l  इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल को दरगाह जियारत के दौरान उन्हें भी भगवत गीता की पुस्तक भेट की थी l  परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद के निजाम गेट की पहली सीढ़ी पर कदम रखते ही शादियाने बजाए गए।
ऑब्डेडिन के अनुसार राष्ट्रपति ने जो मुराद मांगी वो उनके जहन में है इस दरबार से कोई भी खाली हाथ नही लौटता है l  इस दरबार मे भाईचारा का पैगाम और देश की तरक्की के लिए दुआ की गईं जियारत के दौरान राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी भी उनके साथ रही l  इससे पहले उन्होंने घुघरा हैलीपैड से पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना की इसके बाद विश्व प्रसिद्द ब्रम्हा मंदिर के दर्शन करके सड़क मार्ग से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे l  कोविंद जब दरगाह के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए शादियाने बजाए गए l  दरगाह परिसर में लाल कारपेट लगाया गया और जियरात के समय दरगाह परिसर को खाली रखा गया l