चोटी कटने वाले मामले की अफवाह , एसपी ने दिए सख्ती के आदेश

0
264

नन्द लाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में भी चोटियों के काटे जाने की अफवाह का दौर लगातार जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में अबतक 4 महिलाओं की चोटी कटने का मामले सामने आ चुके हैं। जिसकी वजह से इलाके में महिलाओं में दहशत का माहौल बनने लगा है ।जिन चार महिलाओं के साथ चोटियों के काटने का मामला सामने आया है वह चारों में महिलाएं बेहोशी की हालत में मिली है ।फिलहाल चोटी काटे जाने का यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाह फैलाने ना की अपील की है। अलग अलग जगह तीन महिलाओं की चोटी काटने का मामला सामने आया है ।पहला मामला चोटी काटने का जैतीपुर थाने के कुलुआबोझ गांव में  रौशनी की चोटी कटी महिला बेहोश अस्पताल में भर्ती कराया गया ।दूसरा मामला  तिलहर थाना के मौजमपुर  में नूर फातिमा की चोटी कटी।तीसरा मामला  तिलहर के मकुलापुर गांव में ओमबती की चोटी काट दी गई।बही चौथा मामला खुटार थाने के एक गाव का है इस घटना से महिलाये व् बेटियां खौफजदा हैं ।
बही खुटार थाने के खमरिया गांव में चोटी काटने के शक में पांच महिलाओ को ग्रामीणों ने घेरा।ये महिलाये गुजरात से देशी घी बेचने गई थी गांव में। बुजर्गो के समझाने पर महिलाओ को गांव से  बाहर निकाल दिया गया पुलिस ने इस तरह की जानकारी से किया इनकार है। चोटी कटने की अफवाह का मामला। पुलिस अधीक्षक का कड़ा फरमान जारी किया है । अफवाह फैलाने बाले को जेल भेजा जाएगा। सभी थानों को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। गंभीर धाराओं में दर्ज होगा मुकदमा। अब तक 4 जगहों से चोटी काटने की अफवाह, मामले में एसपी केपी सिंह ने दिए आदेश।