जयपुर – जयपुर आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एयरप्रेशर कम हुआ , कुछ यात्रियों के नाक-कान से निकला खून

0
246

रिपोर्ट – किशोर सिंह /जयपुर – मुंबई से जयपुर जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9w697 में अचानक तकनीकी खराबी आने से कुछ यात्रियों के नाक-कान से खून निकलने लगा। इस प्लेन में 166 यात्री सफर कर रहे थे। टेक ऑफ के तुरंत बाद हुई इस गड़बड़ी के कारण प्लेन को मुंबई एयरपोर्ट पर ही लैंड किया गया। फिलहाल सभी यात्रियों को 10.15 की फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया है।

मिली जानकारी सुबह जेट एयरवेट की एक फ्लाइट में टेक ऑफ के बाद ही एयर कंडीशन सिस्टम बंद हो गया, जिसके बाद केबिन में अचानक एयरप्रेशर कम होने लगा। ऑक्सीजन मास्क भी नीचे आ गए। केबिन क्रू ने सभी यात्रियों को मास्क लगाने के लिए कहा। इस दौरान एयरप्रेशर गिरने से 166 यात्रियों में से 30 के नाक-कान से खून निकलने लगा। इसके बाद फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। वहीं हादसे में नाक-कान से खून की समस्या से जूझ यात्रियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया l मुंबई से जयपुर की जेट एयरवेज की फ्लाइट में चालक की गलती से हवा का दबाव कम हो गया। पायलट की इस गलती से यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई।

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेट एयरवेज की फ्लाइट ने गुरुवार की सुबह मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि विमान का पायलट हवा का दबाव कम करने का वाला स्‍विच ऑन करना ही भूल गया। विमान जैसे ही हवा में पहुंचा,  उसमें सवार यात्रियों को परेशानी होने लगी।