जयपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर सो रहे लोगों को कुचल दिया

0
126

कोटपूतली – जयपुर के कोटपूतली में एक अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर सो रहे लोगों को कुचल दिया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक बिजली के एक पोल से टकरा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।  संजय अपने परिवार के साथ कोटपूतली के बानसूर रोड पर धर्मकांटे के पास रहता है। बीती रात को वह चारपाइयों पर अपने पत्नी व बेटे गोविंद (16) के साथ घर के बाहर सो रहा था। ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और संजय के परिवार की चारपाइयों पर चढ़ गया। इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए।
ट्रक तेजी के कारण चारपाई को टक्कर मारते हुए एक बिजली के पोल से टकरा कर रुका। ट्रक रुकते ही ड्राइवर वहां से भाग खड़ा हुआ। ट्रक की टक्कर की जोरदार आवाज से आस-पास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों ने पुलिस को फोन किया तथा घायलों को संभाला। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई , पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने गोविंद को मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।