जयपुर व अजमेर के सरकारी अस्पताल स्वच्छता अभियान की उड़ा रहे है खुलेआम धज्जियां
किशोर/अजमेर – फुलेरा के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष को बना डाला कचरा पात्र, उपखण्ड़ के फुलेरा राजकीय चिकित्सालय में जगह-जगह गन्दगी का आलम देखने को मिल रहा है।मृतकों के शव रखने के स्थान पर हमें नजर आयी शराब की खाली बोतलें व गन्दगी का आलम और उसी जगह पर है मृतक ! देखिये कैसा अस्पताल और कैसी व्यवस्था l इन सब हालातों को देखते हुए आम जनता अस्पताल पर सफाई को लेकर कई प्रकार के सवालिया निशान खड़े कर रही है यहाँ दवा मिलती है या बीमारी l
इधर चिकित्सा प्रभारी डाँ संजय शर्मा ने कहा असामाजिक लोगों का जमावड़ा है उनके द्वारा गन्दगी की जाती है।जल्द ही सफाई कराई जायेगी।
दूसरी और हमारी नजर पड़ती है अजमेर के राजकीय अस्पताल पर उसकी स्थिति भी जस की तस ही बनी हुई है ! देश के प्रधानमंत्री मोदी के वादे और नियम अस्पतालों ने ताक में ही रख दिए हुए हो ऐसा लग रहा है किसी को सफाई के मामले में किसी तरह की जिम्मेदारी नज़र नहीं आ रही है l अस्पताल कैम्पस में बने खड्डे में चाय के गिलास डिस्पोजल और बोतले गंदे भरे पानी में नजर आ रही है जिसको साफ़ करने की अस्पताल प्रशासन को कोई सुध नहीं है ! जिस वक्त मरीज अस्पताल में आता है वो इन सब बातो से अनजान सिर्फ अपने ठीक होने की बात पर ही गौर करता है उसे नहीं पता चलता कि इन सब अस्पतालों में हर तरफ गंदगी का आलम नहीं बल्कि इस सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए l