जयपुर – जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के दौरान विमान में 20 मील का ही फ्यूल बचा था। विमान को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया था। जयपुर एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जेट एयरवेज का एक विमान 125 यात्रियों को लेकर लेह से दिल्ली जा रहा रहा था। दिल्ली में एयर ट्रेफिक कंजेक्शन के कारण फ्लाइट को काफी देर होल्ड पर रखा गया।
पायलट के फ्यूल कम होने का अलर्ट करने पर उसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जयपुर पहुंचते ही विमान को तुरंत लैंड कराया गया। हालांकि विमान सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक बजे टेक ऑफ किया विमान जयपु से ईंधन भरने के बाद एक बजे रवाना हो गया।