स्कूली छात्रों को नशा बेचने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

0
207

धर्मशाला – स्कूली छात्रों को नशे के लिए प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले रिटायर्ड बीएएमएस डॉक्टर को कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर दुकान सील कर दी है। नशे के इस काले कारोबार में दवा विक्रेता प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स का बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहे हैं और सुगमता से उपलब्ध होने के कारण नई पीढ़ी इसका खुलकर प्रयोग कर रही है। आम नशीले द्रव्यों की तरह नशीली दवाओं में बदबू एवं महक न होने के कारण भी इसका प्रयोग अधिक किया जा रहा है। नगरोटा बगवां के रिटायर्ड बीएएमएस डॉक्टर को पुलिस ने ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर दुकान को सील कर दिया है।

यह रिटायर्ड बीएएमएस डॉक्टर नगरोटा बगवां के आसपास स्कूल और कॉलेज के बच्चों को नशे के कैप्सूल बेच कर अवैध रूप से धंधा कर रहा था। इसके घर से पुलिस ने 5983 मार्फिन कैप्सूल, 940 इंजेक्शन, 53 सिडक्टिव और ट्रॉपिक कफ सिरप की 107 बोतल बरामद की। आरोपी डॉ. अशोक कालरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि एक अन्य मामले में ढांगू की एक महिला श्रेष्ठा जो नशे के कारोबार में संलिप्त थी के लॉकर में से 20 लाख रुपये फ्रीज किये हैं। पुलिस ने भदरोया क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाली श्रेष्ठा देवी के खिलाफ नूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खातों और बैंक लॉकर की जानकारी हासिल कर उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह दवाएं कहां से मंगवाई जा रही हैं।