योग में अधिक से अधिक जनमानस भाग लें – जिलाधिकारी

0
159

कान्तापाल/ नैनीताल – आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया
जायेगा। जिला सभागार में जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता
में  बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जून को विश्व योग दिवस प्रातः 7.00
बजे से मल्लीताल फ्लैट्स में आयोजित किया जायेगा। योग कार्यक्रम में
स्कूली बच्चों के साथ ही एनएसस, एनसीसी, नेहरू केन्द्र, पुलिस, कुमाऊ
विश्वविद्यालय योग के छात्र, आर्ट आॅफ लिभिंग के सदस्यों के साथ ही
पर्यटक भी प्रतिभागी होंगे।

जिलाधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के साथ ही स्वस्थ
मस्तिष्क के लिये अतिआवश्यक है। योग दिवस कार्यक्रम में योग के फायदे
बताते हुये उपस्थित 10 हजार लोगों को योग कराया जायेगा। उन्होने अधिक से
अधिक जनमानस, छात्र-छात्राओं, पर्यटकों आदि से भाग  लेने की अपील की
है।
जनपद मुख्यालय के साथ ही हल्द्वानी, व प्रत्येक तहसील, ब्लाक में भी योग
दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग
प्रतिभाग करें इसके लिये पोस्टर, बैनर के साथ ही केबिल टीवी के माध्यम से
प्रचार-प्रसार करने के निर्देश बैठक  दिये, ताकि अधिक से अधिक लोग योग के
प्रति प्रेरित हों।