अंबाला – कभी ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाली गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत का अंबाला जेल में शनिवार को दूसरा दिन है। जेल में पहली रात उसने मच्छरों के बीच फर्श पर लेटकर गुजारी l बताया गया कि जैसे ही शाम को हनीप्रीत को यहां लाया गया, उसकी पल्स रेट बढ़ गई। 3 डॉक्टरों की टीम ने उसके स्वास्थ्य की जाँच की , जांच के दौरान हनीप्रीत ने डॉक्टरों को माइग्रेन और शरीर मे दर्द की शिकायत की । हनीप्रीत को हाई सिक्युरिटी सेल में रखा गया है l 9 दिन के रिमांड के बाद हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पंचकूला पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेशकर 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
जेल सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को हाई सिक्युरिटी महिला सेल नम्बर 11 में बाकी महिला बंदियों व महिला कैदियों से अलग रखा गया है। सिविल अस्पताल से जाँच के लिए आयी टीम में से एक डॉ० अर्पिता गर्ग का कहना है कि रात में जेल में लाए जाने के बाद हनीप्रीत ने माइग्रेन और बॉडी पेन की दिक्कत बताई थी। इसके बाद हम ने दो घंटे से भी ज्यादा वक्त लगाकर उसके स्वास्थ्य की जाँच की । टीम का कहना था कि यह एक रूटीन मेडिकल चेकअप है। जेल में हनीप्रीत के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए।