टाटा मोटर्स सरकारी अधिकारियों के लिए बनाएगी इलेक्ट्रिक Tata Tigor

0
604

नई दिल्ली – टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पेक्ट सेडान कार Tigor का इलेक्ट्रॉनिक वैरिएंट ला रही है। इसके लिए सरकार ने कंपनी को 10 हजार कारों का ऑर्डर दिया है। कार का प्रोडक्शन गुजरात स्थित साणंद प्लांट में शुरू होने जा रहा है। यह कारें सरकारी कंपनी एनर्जी एफि‍शि‍यंसी सर्वि‍सेज लि‍मि‍टेड (EESL) के कर्मचारियों को दी जाएंगी। EESL की ओर से टाटा मोटर्स को 1120 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।  ऑनलाइन मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कार का प्रोडक्शन साणंद प्लांट में होना है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल इस प्लांट में सामान्य टिगोर, हैचबैक कार टियागो और सबसे सस्ती कार नैनो का प्रोडक्शन किया जाता है। प्लांट की सालाना क्षमता 2.5 लाख यूनिट है। टाटा मोटर्स अपने चुनिंदा प्रॉडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक विकसित करने पर भी काम कर रही है।