ट्रंप प्रशासन ने बड़े टैक्स सुधार का प्रस्ताव रखा

0
121

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने एक और चुनावी वादे को हकीकत बनाने की राह पर हैं। उनका यह चुनावी वादा टैक्स सुधार से संबंधित है। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में बड़े टैक्स सुधार की अपनी योजना की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के इतिहास का इसे सबसे बड़ा टैक्स सुधार बताया है। इस योजना में उद्योग के साथ-साथ आम आदमी को भी टैक्स में बड़ी राहत दी जाएगी। इस टैक्स सुधार में कॉर्पोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने, इनकम टैक्स रेट्स में भारी कटौती और डेथ टैक्स जैसे कई टैक्स को खत्म करने का प्रस्ताव है।