तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की होगी न्यायिक जांच

0
186

चेन्नै – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानिसामी ने सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के कारण की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का ऐलान किया। पलानिसामी ने गुरुवार को कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन होगा जो अम्मा की मौत के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करेगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि चेन्नै स्थित जयललिता के आवास पोएस गार्डन को स्मारक में तब्दील किया जाएगा। खास बात यह है कि एआईएडीमके के ओ. पन्नीरसेल्वम गुट की यह प्रमुख मांग थी कि जया की मौत की जांच कराई जाए। इस समय पार्टी के दोनों धड़ों में विलय को लेकर बातचीत चल रही है।

सचिवालय में जल्दबाजी में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलानिसामी ने ऐलान किया कि रिटायर्ड जज के नाम को जल्द ही तय कर लिया जाएगा। जांच आयोग के कार्यकाल से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘समयबद्ध तरीके से कार्रवाई’ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है बल्कि सरकार ने काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।

पलानिसामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने प्रभावशाली काम-काज से राज्य को गौरव प्रदान किया। जांच आयोग की जरूरत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अम्मा बीमारी की वजह से अस्पताल में थीं। 5 दिसंबर को उनपर इलाज का कोई असर नहीं दिखा और उनका निधन हो गया। मीडिया में उनकी मौत को लेकर तमाम संगठनों और तबकों की ओर कई तरह की रिपोर्ट्स आई हैं।’ पलनीस्वामी ने कहा, “आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी.”पन्नीरसेल्वम और पलनीस्वामी गुटों के विलय के लिए बातचीत के दौरान पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की जांच करवाए जाने और उनके घर को स्मारक बनाने की मांग रखी थी I