किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर स्थित हाईसिक्योरिटी जेल से आज तीन हार्डकोर अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर सिविल लाइन थाना लेकर आई , मामला था जेल में सिम मिलने का विगत 8 जुलाई को जिला पुलिस ने हाई सिक्योरिटी जेल में तलाशी अभियान चलाया था इस दोरान पुलिस को पंजाब के हार्डकोर लोरेन्स विश्नोई जोधपुर के मांगीलाल विश्नोई और जयपुर के महेंद्र वर्मा के पास पांच सिम मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इन पर मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी इसी मामले में आज सिविल लाइन थाना पुलिस तीनो को कड़ी सुरक्षा के बीच थाने लेकर आई है और इसने पूछताछ की जा रही है l
करण सिंह थानाधिकारी सिविल लाइन थाना के अनुसार लोरेन्स पर हत्या लुट के साथ करीब 36 मामले दर्ज है वहीं जोधपुर के मांगीलाल के उपर करीब 30 प्रकरण चल रहे हे वहीं महेंद्र पांच मामले है पुलिस पूछताछ में जुटी है कि वह इन सिमो से किस से और क्यों बात हो रही थी और यहाँ मामला कितने समय से चल रहा था वहीं पुलिस इनसे यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि ये सिम इनको कहाँ से मिले l