नन्दलाल / शाहजहाँपुर – यूपी के शाहजहाँपुर में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टैम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो के परखचे उड़ गए। और टैम्पो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कांट थाना क्षेत्र के जमौर गांव के पास स्टेट हाइवे की है जहां देर रात एक टैम्पो सवारी लेकर कांट की तरफ जा रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने टैम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो सवार पति पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। और मृतको के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।