दबिश के दौरान बुजुर्ग को छत से फेंकने का पुलिस पर आरोप

0
133

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस पर एक बुजुर्ग को छत फेंकने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस की दबिश के दौरान छत से नीचे गिरने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पूर्व मन्त्री राम मूर्ति सिंह वर्मा अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में धरने पर बैठ गये। पूर्व मन्त्री का कहना है कि अगर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो हम सड़कों पर उतरने का मजबूर होंगे। फिल्हाल पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रही है।

एसपी आफिस में धरने पर बैठे वर्मा, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक सपा कार्यकर्ता की मौत पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। आरोपी है कि पुलिसकर्मियो ने दबिश के दौरान बुजूर्ग को छत से फेंक दिया। दरसअसल थाना कटरा के बेहटा गांव में कच्ची शराब के मामले में दबिश देने आयी थी। इसी बीच जब पुलिस को आरोपी नही मिला तो पुलिस ने  हरिराम यादव को पकड़ लिया। आरोप है कि पहले पुलिस ने  हरिराम यादव की जमकर पिटाई की और बाद में उसे छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद पुलिकर्मी मौके से फरार हो गये। मृतक हरिराम यादव सपा के पूर्व विधायक राजेश यादव का करीबी बताया जा रहा है। अारोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सपा के पूर्व मन्त्री राम मूर्ति सिंह वर्मा, पूर्व सांसद मिथलेश कुमार और पूर्व विधायक राजेश यादव अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में धरने पर बैठ गये। इनका कहना है कि सपा पर तो कई आरोप लगते रहे है लेकिन उससे बुरा हाल इस समय बीजेपी सरकार में थानो का है। वही परिजन भी पुलिसकर्मियों  के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बुजुर्ग  की मौत किन कारणों और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच के बाद ही मामले में कार्यवाही की जायेगी।हरिराम के खिलाफ न ही पुलिस मे कोई शिकायत थी और न ही उसके खिलाफ कोई मुकदमा ही दर्ज था। पुलिस कच्ची शराब के मामले में एक अरोपी की तलाश में गई थी। ऐसे में हरिराम की छत से गिरकर मौत होना पुलिस की भूमिका पर शक जाहिर करता है। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में खुद को बचाने की कोशिश करती है या फिर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है।