दिल्ली – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 10 करोड़ की कोकीन खेप के साथ अमेरिकी महिला को किया गिरफ्तार

0
175

नई दिल्ली – नए साल के जश्न की तैयारी आम लोगों से पहले नशे के सौदागरों ने कर ली है l सिलाई के धागों के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे 10 करोड़ की कोकिन के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली में पहली बार एक अमेरिकन नागरिक को गिरफ्तार किया है l कोकीन की यह खेप गोवा में नए साल के जश्न के लिए ले जाया जा रहा था l नशे के सौदागरों ने धागों की 28 रील में करीब 1 किलो 900 ग्राम कोकीन छिपाकर रखा था l नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक ये कोकीन गोवा में नए साल के जश्न के लिए भेजी जा रही थी l एनसीबी ने कोकीन के साथ जिस 30 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है वह अमेरिकी है और पेशे से डीजे है l एनसीबी ने उसे पहाड़गंज के एक होटल से गिरफ्तार किया है l अमेरिकन महिला ने पूछताछ में बताया कि यह कोकिन उसे गोवा में एक नाइजीरियाई नागरिक को देना था l

एनसीबी के मुताबिक नए साल के मौके पर मेट्रो शहरों के अलावा नशीले पदार्थों की सबसे ज्यादा डिमांड गोवा में होती है l हालात यह है कि पिछले 1 महीने में नशीले पदार्थों की 31 खेप पकड़ीं गईं हैं l इन नशीले पदार्थों के साथ 32 आरोपी पकड़े गए l इनमें 8 विदेशी हैं, जबकि इस पूरे साल में अब तक नशीले पदार्थों की 241 खेप पकड़ी गईं हैं l आरोपी महिला इस साल फरवरी से कई देशों की यात्रा कर चुकी है और लगातार ड्रग्स सप्लाई करती रही है l