धरने को लेकर सरकार सख्त, हरियाणा में दस हजार एनएचएम कर्मचारी बर्खास्त

0
189

चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने आंदोलनरत लगभग दस हजार एनएचएम कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। बीते सप्ताह से सेवा नियम बनाने को लेकर ये धरनारत हैं। नोटिस जारी करने के बावजूद अनुबंध कर्मियों के ड्यूटी पर न लौटने से सरकार को कड़ी कार्रवाई अमल में लानी पड़ी है। जिनमें से ढाई हजार काम पर लौट आए हैं।  शनिवार को हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की सरकार से वार्ता बेनतीजा रही। सरकार ने धरने पर बैठे सभी एनएचएम कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने को कहा था, लेकिन जब अनुबंध कर्मियों ने अपना धरना जारी रखा तो ये कार्रवाई कर दी गई। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों में शुक्रवार शाम से सीएमओ ने हड़ताली कर्मियों को 24 घंटे के भीतर ड्यूटी पर लौटने के नोटिस थमाने शुरू कर दिए थे, लेकिन कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आए।

रविवार को दोबारा एमडी एनएचएम अमनीत पी कुमार से बातचीत होनी थी, लेकिन कर्मियों के रुख में कोई बदलाव न आने पर इसे स्थगित कर दिया गया। कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है तो सीएमओ ने रविवार शाम से बर्खास्तगी के पत्र जारी करना शुरू कर दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अमनीत पी कुमार ने इसकी पुष्टि की है।