नगर पंचायत के सीमा विस्तार संबंधी प्रस्ताव को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया

0
146

कांतापाल /नैनीताल – नगर पंचायत के सीमा विस्तार संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने के बाद अब नगर पंचायत नगरपालिका के रूप में उच्चीकृत होने  जा रहा है इस फैसले के बाद अब 10 ग्राम सभा का आंशिक भाग भी नगर पंचायत के दायरे में आ जाएगा सरकार के इस फैसले से ग्राम प्रधान बेहद नाराज नजर आ रहे हैं l  इसके खिलाफ उन्हें भीमताल ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उन्होंने आरोप लगाया कि  सरकार ऐसा करके ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त कर रही है भीमताल में जो ग्रामसभा अब नगर पालिका में  आ रही है वह जूनस्टेट ,मेहरा गांव ,बोरा गांव, सहित कई गांव शामिल हो रहे हैं जिसको लेकर ग्राम प्रधान अब मुखर हो चुके हैं ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि  सरकार पहले तो वित्त में कटौती कर रही है और अब ग्रामीण क्षेत्र को भी नगर पालिका में सम्मिलित कर ग्राम प्रधानों के अधिकारों को छीना जा रहा है जिसको लेकर अब वे सड़कों पर आ चुके हैं हिमांशु पांडे ग्राम प्रधान संगठन भीमताल ने बताया  कि  राज्य सरकार ने साजिश के तहत गांव के क्षेत्रों को अपने में शामिल करने के लिए यह योजना बनाई है ताकि ग्राम प्रधानों का अधिकार छिन सके वह पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो जाए  , हम  विरोध कर करते हैं ।