नैनीताल – अधिवक्ताओं ने कुमाऊं आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया

0
156

कान्तापाल/ नैनीताल  – नैनीताल जिला बार एशोसिएशन ने आज आमजन वादकारी और अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर कुमाऊं आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और समस्याओं का जल्द समाधान करने को कहा है, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने इस बिच जमकर प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए, जिला बार एसोसियन का कहना है की जिलाधिकारी का न्यायालय विभाग नियमित रूप से कार्य नहीं कर रहा है,जिस कारण न्यायालय में लंबित मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिससे वादकारियों व् अधिवक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इसके अलावा खनन और वाहन रिलीज व् अन्य मामलों में पैरवी करते समय मामलों का निस्तारण यथा समय नहीं हो पा रहा है जिससे अधिवक्ताओं में काफी रोष है। और कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया जायेगा। तो वही इस पूरे मामले में कुमाऊं आयुक्त का कहना है कि  इस मामले पर सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाये जिससे आमजन और अधिवक्ताओं को कोई भी समस्या ना हो l