देहरादून-उत्तराखंड में चुनाव खत्म होते ही महंगी हुई बिजली

0
72

रिपोर्ट -कांता पाल /देहरादून- उत्तराखंड में बिजली दरों में 6.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। बीपीएल श्रेणी के अलावा हर श्रेणी पर बिजली दरों को बढ़ाया गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों का ऐलान किया है। नई दरें उपभोक्ताओं पर एक अप्रैल से ही लागू होंगी। बिजली दरों के साथ फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है। राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय, देहरादून में कार्यकारी अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं, उनकी दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। ऐसे उपभोक्ता 12.54 लाख हैं। 400 यूनिट तक खर्च करने वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की उत्तराखंड में संख्या 22 लाख है। जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 82 प्रतिशत है। कमर्शियल श्रेणी में 30 से 45 पैसे, एलटी इंडस्ट्री में 25 पैसे, एचटी इंडस्ट्री में 50 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया।