नैनीताल – कुमाॅऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

0
135

कान्तापाल/ नैनीताल – कुमाॅऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है उच्चशिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने दीप जलाकर सेमिनार का शुभारम्भ किया सेमिनार का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय राज्यो में गलोब्ल वार्मिग को लेकर चिंतन मथंन किया गया कि किस तरह से इसे बचाया जा सकता है। देशभर एवं नेपाल से आए विद्वानो ने अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार में पहुचे शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य में शिक्षको कि कमी को दूर कर सभी विद्यालयो में प्रार्चाय भेजे जा चुके। 877 प्रोफेसरो की जो कमी राज्य में है उसे 2017 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा जो कालेज किराए के भवन में चल रहे है उनकी सूची उन्हे प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही ऐसे विद्यालयो को भवन उपलब्ध करा दिए जाएगे। धन सिंह रावत ने कहा 2019 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बना लिया जाएगा।

धन सिंह रावत ने कहा जब उन्होने दुग्ध मंत्रालय का कार्यभार लिया था उस समय 2 दुग्ध संद्य को छोडकर 9 दुग्ध संद्य घाटे में चल रहे थे लेकिन अब अब स्थिति इसके विपरीत है 9 दुग्ध संद्य फायदे में और 2 दुग्ध संद्य घाटे में चल रहे है। उन्होने कहा असली दूध या तो माॅ का होता है या आॅचल दुग्ध संद्य का बाकि बाजार में जो भी मिलावटी दूघ आ रहा है जिसके कारण बच्चो में बिमारिया फैल रही है इसमें लगाम लगाने के लिए हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर सहित नैनीताल के जिलाधिकारियो को एक निर्देश दिए है कि एक दुग्ध जाॅच कमेटी गठित कर इसमें जल्द की काम शुरू कर देगे ताकि बाजार में नकली दूध पर अंकुश लगाया जा सके।