नैनीताल -गुरु अर्जुन देव जी का शहीद दिवस धूम धाम से मनाया गया

0
197
रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में आज गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीद दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर नगर के मल्लीताल स्थित गुरूद्वारे से मॉल रोड होते हुए झांकी निकाली गई । श्री.गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सुन्दर झाकियाँ (गतकी पालकी, तरण ताल झांकी) व् अन्य अलग अलग तरह की झांकियाँ निकाली। झांकिया अमृतसर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी से नैनीताल के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए पहुँची है। झांकी मे कलाकरों ने अपनी अलग अलग कलाओं व् करतब का सुन्दर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में सिक्ख धर्म के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने इस शोभायात्रा में पैदल शब्द कीर्तन गाकर मार्च किया । शोभायात्रा के दौरान मॉल रोड में झाड़ू लगाकर और पानी डालकर मार्ग की सफाई भी की गई । गुरुद्वारा समिति ने शहर के अलग अलग स्थानों में मीठा जल, लस्सी के स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं व् मौजूद लोगों के लिए मुफ़्त में वितरण किए । नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा को मल्लीताल स्थित गुरूद्वारे में संपन्न होगी । हजारो की सँख्या में पहुचे श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटकों ने भी शोभायात्रा में बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।