नैनीताल – ग्रामीणों द्वारा चड्ढा फॉर्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
172

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल चाफी में आज 5 गांव के ग्रामीणों ने  चाफी स्थित चड्ढा फॉर्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा चड्ढा फॉर्म द्वारा JCB मशीन के जरिए उनके श्मशान घाट को खराब किया जा रहा है JCB मशीन द्वारा  शमशान घाट को समतल करने के साथ वहां के वनस्पति को भी नुकसान पहुंचाया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया फार्म द्वारा उनके  शमशान घाट पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर सभी गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे है। यह फॉर्म 15 साल से यहां पर सेब की खेती वह रिसर्च करता आ रहा है लेकिन वर्तमान में यहाँ आसपास के क्षेत्र को भी कब्जा करने में लगा है जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया वह फॉर्म मालिक के खिलाफ विरोध कर JCB मशीन को रोका गया और उसे  शमशान  घाट से बाहर कर दिया गया लेकिन फार्म  के मालिक का कहना है वह शमशान  घाट की सफाई करा रहे थे उनका कोई इरादा नहीं है  शमशान घाट को कब्जे में करने का उन्होंने कहा कि उनके वहां से खुद ही रास्ता दे कर वह ग्रामीणों की मदद करते हैं कुछ लोगों के दबाव में ग्रामीण यह कार्य कर रहे हैं मौके पर भीमताल पुलिस वह पटवारी को भी बुलाया गया साथ ही मौके पर पहुंचे विधायक ने फॉर्म मालिक से बात कर लोगों के समस्या को सुना फिलहाल ग्रामीणों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है बाहरी लोगों द्वारा उनके शमशान घाट पर कब्जा किया जा रहा है जिसका वह आने वाले समय में और उग्र प्रदर्शन करेंगे।