नैनीताल – नैनीताल पुलिस ने ब्रिटिशकालीन विधवा आश्रम की करोडो की जमीन को बेचने के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया

0
229

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल के ब्रिटिशकालीन विधवा आश्रम की करोडो की जमीन को फर्जी रूप से बेचने के मामले में नैनीताल पुलिस मुख्य आरोपी जोनसन टी जोन को हाथरस अलीगढ से़ गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकी फर्जीवाडे के मामले में पुलिस ने एक आरोपी अनिल डेवीड को पहले ही गिरफतार कर जेल भेज दिया है जबकि मामले में शामिल तीसरा आरोपी विजय के रोबिनसन अभी फरार चल रहा है l

आगरा डायसेस ट्रस्ट ने नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को पत्र लिखकर विधवा आश्रम की जमीन को फर्जी रूप से बेचने की शिकायत की थी, मामले की एक जाॅच एसआईटी को भी दी गई मामले की जाॅच में एसआईटी ने जांच कर 7 लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया गया था l

नैनीताल के मल्लीताल स्थित आवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में दशकों पूर्व एक विधवा आश्रम खोला गया था, कुछ समय पूर्व नैनीताल तथा काशीपुर के कुछ लोगों ने फर्जीवाड़े के तहत यह संपत्ति अन्य पक्ष को बेच दिया, जिसके बाद आगरा डायसेस ट्रस्ट ने 2 दिसंबर 2017 को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से मामले में जांच करने की गुहार लगाई, कहा कि संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है इसके बाद उन्होंने प्रकरण में कार्यवाही के लिए मल्लीताल कोतवाली को निर्देशित किया।