नैनीताल – फड कारोबारियों ने हंगामा किया

0
184
रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल में लंबे समय से नगर पालिका और फड कारोबारियों के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर बढ गया है, फड कारोबारियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया कि  नगर पालिका पैसे लेकर नैनीताल से बाहर के लोगों  को फड आवंटित करे जा रहे है, अगर पालिका द्वारा स्थानीय निवासियों को फड आवंटित नही किया जाता है तो वो सभी लोग सामूहिक आत्मदाह करेगे, और नैनीझील में अपने बच्चों को लेकर कूद जाएंगे l
इन लोगो का कहना है सालों से नैनीताल में फड लगा रहे है मगर आज पालिका उनको फड देने के बदले रामपुर, मुरादाबाद, टाडा दडयाल के लोगो को फंड आवंटित कर रहे है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। वहीं  मामले में नगर पालिका कि कर अधिकारी का कहना है की फड कारोबारी बेवजह  ही पालिका पर आरोप लगा रहे हैं  और फड आवंटन की प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाई गई है l