नैनीताल – मुजफ्फरनगर कांड बरसी पर शहादत दिवस के रूप में आंदोलनकारियों को याद किया गया

0
179

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली में पृथक राज्य की मांग को लेकर कूच कर रहे उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर में हुई बर्बरता और इस दौरान शहीद हुये आंदोलनकारियों को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर आज शहादत दिवस के रूप में याद किया जा रहा है। नैनीताल में उत्तराखंड क्रांति दल ने भी मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुये आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अप्रित करते हुये याद किया। हर साल गांधी जयंती के दिन उत्तराखंड में आंदोलनकारियों की शहादत को देखते हुये काले दिन के रूप में देखा जाता है। इस मौके पर यूकेडी ने मुजफ्फरनगर कांड पर दुख प्रकट करते हुये इस घटना में शहीद हुये आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

डाॅ.नारायण सिंह जंतवाल, वरिष्ठ नेता, यूकेडी ने बताया कि मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए लोगों को अभी तक न्याय नहीं मिला है मुजफ्फरनगर कांड के दोषी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है  राज्य बनने के बाद  जो हमारी सरकार बनी और जिस प्राथमिकता पर दोषियों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी थी अभी तक नहीं हुई l