नैनीताल – व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकाला

0
164

कान्तापाल/ नैनीताल – आज जहां पूरा देश नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में डूबा हुआ है वही सरोवर नगरी नैनीताल के व्यवसायियों ने नव वर्ष पर आनंद मनाने की जगह आहत’ होकर आज ‘कैंडल मार्च’ निकाला। नैनीताल नागरिक मंच ने कोर्ट कमिश्नर द्वारा उच्च न्यायालय को गुमराह करने और पुलिस प्रशासन के पर्यटन विरोधी निर्देशों के खिलाफ नागरिक मंच सगठन आज शाम मल्लीताल रामलीला स्टेज में एकत्रित हुए। आम सभा के बाद कैंडिल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर मालरोड होते हुए तल्लीताल गांधी जी की मूर्ति तक हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियो ने कोर्ट कमिश्नर के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट हटाओ नैनीताल बचाओ के नारे लगाए। जुलूस में नगर के सभी वर्गों के हजारो लोगों कैंडल मार्च में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि पहले ही नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल नववर्ष के स्वागत को पिछले वर्षों की तरह नगर को बिजली की मालाओं से न सजाने और संगीत का प्रबंध भी नहीं करने का ऐलान कर चुका है।
आपको बता दे पर्यावरणविद् डा. अजय रावत की जनहित याचिका पर कोर्ट कमिश्नर चक्रधर बहुगुणा द्वारा उच्च न्यायालय को गुमराह करने, याचिका के विषय के बाहर जाकर नगर में दहशत फैलाने के आरोप लगाए, पूर्व हुई बैठको का बहिष्कार  कर चुके है । प्रसाशन के तुगलकी फरमान से आहत नैनीताल नागरिक मंच का कहना है। अगर जल्द नैनीताल के नागरिकों का उतपीड़न बंद नही किया जाता तो आंदोलन को उग्र करेगे।