नोएडा (एजेंसी) – पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का पर्सनल डाटा चुराकर 10 करोड़ रुपए उगाही करने के मामले में तीन लोगों को नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है l बताया गया है कि विजय शर्मा का निजी डाटा कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने चुराया और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया l इस बाबत नोएडा के सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई गई है l पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है l इनमें एक महिला भी शामिल है, जो विजय शर्मा की सेक्रेटरी है l
नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक विजय शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें कुछ लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं l विजय शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को जब वे जापान में थे, उसी समय उनके पास थाइलैंड के एक नंबर से फोन आया कि कम्पनी का निजी डाटा उसके पास हैं इसे लीक करने की एवज में उसने 10 करोड़ की मांग की उसने कहा कि उसके पास ये डाटा कंपनी के ही एडमिन डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों ने भेजा है l इन दोनों कर्मचारियों को ये डाटा विजय शर्मा की डाटा कंपनी में 8 साल से काम कर रही सेक्रेटरी सोनिया से मिला है l विजय शर्मा ने इस बातचीत की सारी रिकार्डिंग पुलिस को दे दी है l
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और विजय शर्मा के भाई अजय शर्मा ने बताया कि ब्लैकमेलर को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने उनके बताए खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, ताकि उन्हें सबूतों के साथ रंगे हाथ पकड़ा जा सके l पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले एक महिला समेत तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है l