पटना में RJD-BJP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प कई घायल

0
203

पटना : पटना स्थित BJP के कार्यालय पर गुस्साये राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं. उनका गुस्सा बीजेपी कार्यालय पर फूट पड़ा है. कार्यकर्ता लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये हैं. कई कार्यकर्ता को चोट भी लगी है l
बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजद कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. उसके बाद से ही यह मामला हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में बदल गया. पुलिस की मानें तो अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कुछ देर पहले वहां 50 से 100 की संख्या में राजद कार्यकर्ता लाठी-डंडे और पत्थर के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे और कार्यालय पर हमला कर दिया.