तेज बरसात के कारण पहाड़ी से घरो में पत्थर , मलबा घुसा

0
127

कान्तापाल/  नैनीताल – पिछले तीन वर्षों से जब भी बरसात होती है तो इस गाँव के लोग जागकर रातें गुजारते हैं । जी हाँ हम बात कर रहे हैं नैनीताल से महज चंद किलोमीटर दूर नारायण नगर की जहाँ आज तड़के सवेरे तेज बरसात के कारण पहाड़ी से मलबा आकर घरों में घुस गया । तेज आंधी और बरसात के साथ बिजली के गडगड़ाने से लोग जाग गए और अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित घरो का सहारा लेना पड़ा। लोगों ने रातभर मलबा के साथ घर में घुस रहे पानी को घर से निकालते रहे। बरसात के बाद गॉंव में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई और इस गांव में मोबाईल फोन के टावर नहीं होने से संपर्क भी मुश्किल हो जाता है कैमिल्स बैक पहाड़ी की तलहटी में बसे नारायण नगर के लोगों ने प्रशासन से इस मुसीबत से निजाद दिलाने की मांग की है । उनका कहना है कि ये समस्या वर्ष 2015 से शुरू हुई और फिर 2016 की और अब इस वर्ष की पहली बरसात में ही यहाँ मलबा घरो में घुसना शुरू हो गया है । क्षेत्रवासियों का ये भी कहना है की इसकी शिकायत प्रशासन और विधायक के माध्यम से सरकार से भी की गई है लेकिन अभी तक स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है ।मलबा के साथ बड़े बड़े पत्थर भी बहकर आए जिससे काफी टूट फूट भी इनके घरों में हुई है । उनका ये भी कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन पूरा गांव यहीं इस मलबा में दफ़न हो जाएगा । सवेरे की बरसात में हरीश चंद, वीरेंद्र प्रशाद, श्याम लाल के घर में मलबा घुस गया और अंदर रखे सामान को खराब कर दिया ।