परिजनों ने गैंगस्टर आनंदपाल का शव लेने से इनकार किया , सीबीआई जाँच की मांग

0
253

नागौर  – पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए गैंगस्टर आनंदपाल का शव परिजनों ने रविवार को लेने से इनकार कर दिया था।  आनंदपाल का शव अभी चूरू जिले के रतनगढ़ में ही है। प्रशासन के समझाने के बाद भी वे नहीं माने थे। वे आज भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उधर नागौर जिला पुलिस छावनी बन गया। आनंदपाल के परिजन और लोग गांव के बाहर टेंट लगाकर  बैठ गए। उनका आरोप है कि गांव पहुंचने वाले लोगों को पुलिस परेशान कर रही हैै। परिजनों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी मांग पत्र भेजा है।

परिजनों का आरोप है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। उनकी मांग है कि एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराई जाए। आनंदपाल के भाइयों रुपेंद्र पाल उर्फ विक्की और मंजीत को भी सांवराद लाया जाए। साथ ही वे डीएनए टेस्ट की भी मांग कर रहे हैं। आनंदपाल के मामा अमर सिंह का आरोप है कि आनंदपाल का जानबूझकर एनकाउंटर किया गया है और उसे सरेंडर करने का मौका देने की बात झूठी है। एसओजी और पुलिस दोनों उसे मारना ही चाहते थे। परिजनों की मांग है कि पकड़े गए दोनों भाई आनंदपाल के अंतिम संस्कार में भाग लें और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए तो ही आनंदपाल का शव लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को चूरू के मालासर में एनकाउंटर में आनंदपाल ढेर हुआ था। इसके बाद रविवार को आनंदपाल के गांव नागौर के सांवराद में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। आनंदपाल के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था तथा लाडनूं मेगाहाइवे जाम कर दिया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इसमें एक पुलिस अधिकारी को चोट आई थी।