पानीपत – पानीपत ओवर ब्रिज पर ट्राले का टायर फटा, आग लगी

0
405

पानीपत –  पानीपत ओवर ब्रिज पर मंगलवार की दोपहर एक रेत से भरे ट्राले का टायर अचानक फट गया, जिस कारण ट्राला अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में चला गया और सामने से आ रही एक कार से ट्राले की  टक्कर हो गई । इसके बाद उसमें आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया।  रेत से भरा ट्राला करनाल से दिल्ली की तरफ जा रहा था। होटल मिड टाउन के पास अचानक ट्राले का टायर फट गया। इस वजह से वह अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जा पलटा। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में बैठे हुए लोगों की जान सुरक्षित रही , वो समय पर बाहर निकल आये l कुछ देर बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को बुझाया , मौके पर काफी देर तक जाम लगा रहा l